Sunday, March 12, 2017

Diabetes (sugar) ka ilaj, Aam ke patto se

मधुमेह यानि डाइबिटीज Diabetes को कौन नहीं जानता. पेशाब के साथ चीनी जैसा मीठा पदार्थ निकलना मधुमेह कहलाता है | यह  एक गंभीर बीमारी है जिसे धीमी मौत (साइलेंट किलर – Silent Killer ) भी कहा जाता है। संसार भर में मधुमेह रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है विशेष रूप से भारत में। इस  बीमारी में रक्त में ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक बढ़ जाता है  तथा रक्त की कोशिकाएं इस शर्करा को उपयोग  नहीं कर पाती। यदि यह ग्लूकोज  का बढ़ा हुआ लेवल खून में लगातार बना रहे तो शरीर के अंग प्रत्यंगों को नुकसान  पहुँचाना शुरू कर देता  है।
डाइबिटीज के मुख्य कारण : Causes of Diabetes

  • शारीरिक ब्यायाम नहीं करना
  • मोटापा
  • जरूरत से अधिक भोजन करना
  • खराब जीवन शैली
डाइबिटीज के मुख्य लक्षण : Symptems of Diabetes
  • बहुत ज्यादा भूख और प्यास लगना
  • बार बार पेशाब जाना
  • घाव नहीं भरना
  • त्वचा का सूखना

आज हम मधुमेह के मरीजों के लिए एक आसान पर चमत्कारी घरेलू नुख्सा लेकर आये है | यह उपाए बेहद आसान है इसमें इस्तेमाल होने वाली औषधि विटामिन , मिनरल और कई और गुणों से भरपूर है जो आपको मधुमेह के साथ साथ कई और भी लाभ प्रदान करेगी | इस्तेमाल होने वाली औषधि का नाम है ‘आम के पत्ते’|

Mango Leaves Can Treat Diabetes

विधि / इस्तेमाल
  • पहले आम की 10-15 कोमल पत्तियां लेकर उनेह पानी के साथ किसी बाउल – Bowl में डाल कर उबलने के लिए आग पर रखिये |
  • जब वे उबल जाए तो इस मिश्रण को सारी रात के लिए ऐसे ही छोड़ दें |
  • दूसरी सुबहे इस मिश्रण को पुन लीजिये |
रोजाना खाली पेट इस मिश्रण का सेवन करने से 2-3 महीनों के भीतर नतीजे आपके सामने आ जायेगे |

2 comments:

  1. Thanks for sharing very useful post. Get over diabetes issues once and for all with the help of herbal supplement.Visit also http://www.hashmidawakhana.org/diabetes-natural-treatment.html

    ReplyDelete